अभिनेता शरमन जोशी का कहना है कि एक अभिनेता होने के नाते उनका भूमिकाओं को सावधानी पूर्वक चुनना जरूरी है। शरमन ने यहां एक समूह साक्षात्कार में कहा, `आपको चूजी होने की जरूरत है। आप मिलने वाली हर भूमिका नहीं कर सकते..मैं मुझे अच्छी लगने वाली भूमिकाएं चुनता हूं। कभी-कभी आपको खाली भी बैठना पड़ता है।`
उनकी पिछली दो फिल्में 'गैंग ऑफ घोस्ट्स' और 'वार छोड़ ना यार' असफल रहीं। शरमन ने अपनी फिल्मों की असफलता के बारे में कहा, `उद्देश्य जबर्दस्त था। हर किसी को लगा कि हमारे पास एक बढ़िया पटकथा है, लेकिन मुझे लगता है कि हम इसे रुपहले पर्दे पर उस तरह रूपांतरित नहीं कर पाए, जिस तरह करना चाहिए था।`
शरमन फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'सुपर नानी' के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है।

Friday, October 24, 2014 20:23 IST