अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी अभिनीत फिल्म 'धड़कन' के सीक्वल 'धड़कन 2' की भी चर्चाएं होने लगी हैं। सुनने में आया है कि धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म के सीक्वल का निर्देशन इस बार विक्रम भट्ट करेंगे।
फिल्म की शुरुआत 2015 में होगी। इसके बारे में जानकारी देते हुए फिल्म निर्माता रतन जैन ने आईएएनएस को बताया, "हां, मैंने विक्रम से संपर्क किया था और हम फिलहाल पटकथा पर काम कर रहे हैं। इस समय फिल्म के कलाकारों पर बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना बता सकता हूं कि इसका निर्देशन विक्रम करेंगे।"
उन्होंने कहा, "हमें अभी इस बारे में फैसला लेना है कि फिल्म में नवोदितों कलाकारों को लेना है या स्थापित कलाकारों को। हम मार्च, 2015 से शूटिंग शुरू करेंगे।"

Monday, October 27, 2014 15:24 IST