29 नवंबर को दिवंगत कन्ऩड सुपरस्टार राजकुमार के स्मारक के उद्घाटन समारोह में महानायक अमिताभ बच्चान, सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी, ममूटी और मोहनलाल जैसी दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेंगी।
कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एच.डी. गंगाराजू ने बताया, "हमारा पूरा कन्ऩड सिनेजगत इस कार्यक्रम के लिए जुटेगा। हमने अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी, ममूटी और मोहनलाल को निमंत्रण भेजे हैं। उद्घाटन समारोह में सभी के आने की संभावना है।"
यह कन्ऩड फिल्म जगत का सबसे ब़डा समारोह बताया गया है। स्मारक में राजकुमार की तीन फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा शामिल होगी। इसके अलावा एक फोटो प्रदर्शनी भी होगी, जो आमजन के लिए भी खुलेगी। खबरों के अनुसार, कान्तिरवा स्टूडियो के परिसर में स्थित इस स्मारक पर सात करो़ड रूपये खर्च हुए हैं।

Thursday, October 30, 2014 18:11 IST