वरुण धवन खुद को लेकर आ रही हालिया खबरों से बेहद खुश नजर आ रहे हैं, जिनमें उनके आगामी फिल्मों की सूची की चर्चा की गई थी।
लेकिन साथ ही ये ख़बरें सच भी तो हैं। वरुण धवन ने हाल ही में, श्रीराम राघवन की फिल्म 'बदलापुर' की शूटिंग खत्म की है, और इन दिनों रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी 2' की शूटिंग कर रहे हैं।
अगले साल वरुण अपने भाई रोहित धवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में भी काम करेंगे, जिसका निर्माण साजिद नाडियावाला करने जा रहे हैं। और वरुण की प्लेट में फिलहाल इतना कुछ है कि उनके पास सांस लेने की भी फुर्सत नहीं है।

Thursday, October 30, 2014 18:11 IST