शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (एचएनवाई) ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "फिल्म दुनियाभर में 310 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।"
फिल्म की इस उपलब्धि पर महानायक अमिताभ बच्चन भी बधाई देने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "वाह! एचएनवाई ने दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। शाहरुख और फराह को बधाई। इसके सच्चे हकदार हैं, तो फराह हम दोनों कब साथ काम कर रहे हैं? हाहाहा।"
फराह खान निर्देशित मल्टी स्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' 24 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

Wednesday, November 05, 2014 14:37 IST