अभिनेत्री करीना कपूर ने मंगलवार को विवेल के नई बाथिंग रेंज 'लव एंड नरिश' को लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह खुश रहने के लिए रोजाना मक्खन खाती हैं।
करीना ने साकेत में आईटीसी शेरेटन होटल में उत्पाद की नवीनतम रेंज के लांच पर कहा, "आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि वे अपनी नई रेंज के लॉन्च के लिए यहां आए हैं। मेरे लिए यह रेंज बेहद खास है, क्योंकि इसमें शिया, बादाम के तेल और एवोकैडो तेल सहित मेरी सारी पसंदीदा चीजें हैं।"
करीना ने कहा, "इसमें मक्खन भी है और मुझे मक्खन का इस्तेमाल हर रूप में अच्छा लगता है। मैं मक्खन न केवल चेहरे पर लगाती हूं, बल्कि इसे खाने में भी तव्वजो देती हूं और यह मुझे खुश रखता है।"

Thursday, November 06, 2014 13:25 IST