​​फिल्म समीक्षा: 'द शौकींज़' निराशाजनक​ फिल्म​

Saturday, November 08, 2014 14:11 IST
By Santa Banta News Network
​​अभिनय: अनुपम खेर, अन्नू कपूर, पीयूष मिश्रा, अक्षय कुमार, लिसा हेडन

​ ​निर्देशन: अभिषेक शर्मा

​ रेटिंग:**

​ अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित 'द शौक़ीनस',1982 में आई बासु चटर्जी की फिल्म 'शौकीन' का रीमेक है,​ लेकिन वास्तव में यह सिर्फ फिल्म को प्रस्तुत करने के लिए ही है, वास्तव में ऐसा नहीं है। इस का उस फिल्म से कोई मुकाबला नहीं है।

​ 'द शौक़ीनस' तीन उम्रदराज ठर्की बुजुर्गो की कहानी है, जो अभी तक अपने आप को युवा ही समझते हैं, और हर आती-जाती लड़की को देख कर सपने देखने शुरू कर देते हैं। ये तीन बुजुर्ग हैं ​लाली (अनुपम खेर), पिंकी (पीयूष मिश्रा) और केडी (अन्नू कपूर)​ जो एक जैसी आदत से परेशान तीन दोस्त हैं, और दिल्ली में लेडीज़ सैंडल​ की दुकानदारी के पीछे अपनी आंख्ने सेकने का काम करते है। ​लड़कियों को पटाने के लिए उनका पीछा करते हैं, और जाहिर तौर पर विफल होते हैं, लेकिन अक्ल नहीं आती। ​जब इनकी दाल दिल्ली में नहीं गलती तो योजना बनाते हैं, और घरवालों को बिजनेस ट्रिप बताकर पहुंच जाते हैं मॉरिशस।​ वहां इनका पाला पड़ता है एक फैशन डिजाइनर ​अहाना (लिसा हेडन) ​से, जिसके घर में किराये पर रहने जाते हैं, और साथ ही इन्हें एक नया मकसद भी मिल जाता है, लिसा को पटाने का।

जिसकी जुगत में ये तीनों अपने-अपने तरीके से लग जाते हैं। जब इन्हें पता चलता है कि अहाना स्टार अक्षय कुमार की बड़ी फैन है तो, तीनों के सामने चुनौती आ जाती है अहाना को अक्षय से मिलवाकर उसकी नजर में हीरो बनने की, और इसी जुगत में जुट जाते हैं।

अभिनय की बात करें तो फिल्म पूरी तरह से अनुपम खेर, अन्नू कपूर और पीयूष शर्मा के अभिनय पर निर्भर है। अक्षय कुमार फिल्म में सिर्फ कैमियो में हैं, और लिसा हैडन एक ग्लैमर्स डॉल। फिल्म में अगर थोड़ा-बहुत कुछ देखने लायक है तो वह है फिल्म के तीनों ठर्कीयों की केमेस्ट्री और उनका अभिनय। अनुपम खेर, अन्नू कपूर और पीयूष शर्मा तीनों ने शरारती बुजुर्गो के किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। खासकर अन्नू कपूर का पंजाबी लहजा और उनकी हरकतें देखने वाली हैं।

​फिल्म का निर्देशन कमजोर है, और संगीत उस से भी ज्यादा कमजोर है।
नेटफ्लिक्स की 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान' - का धमाकेदार रिव्यू!

जब क्रिकेट की बात आती है, तो दुनिया में बहुत कम प्रतिद्वंद्विताएं भारत बनाम पाकिस्तान की तीव्रता से मेल खा सकती

Tuesday, February 25, 2025
'बैडऐस रवि कुमार' रिव्यू: एंटरटेनमेंट की ऑवर डोज़ कहानी है हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म!

हिमेश रेशमिया के बदमाश रवि कुमार ने शुरू से ही एक डिस्क्लेमर के साथ अपनी बात रखी है - "तर्क वैकल्पिक है।" यह कथन

Friday, February 07, 2025
'देवा' रिव्यू: शाहिद कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर कहानी ने रिलीज़ होते ही उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा!

"मुंबई किसी के बाप का नहीं, पुलिस का है" जैसे दमदार संवाद के साथ, शाहिद कपूर का किरदार, देवा अम्ब्रे, पूरी फिल्म में खुद को

Friday, January 31, 2025
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT