बंगाल के ब्रांड एंबेसडर सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को 20वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआईएफएफ)के उद्घाटन समारोह के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार पॉल कॉक्स एवं अन्य अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य हस्तियों से कोलकाता की मिठाइयों सहित अन्य अनुभवों का लुत्फ उठाने का आग्रह किया।
यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में शाहरुख ने तमाम सितारों की मौजूदगी में उद्घाटन समारोह को बांग्ला भाषा में संबोधित किया। किंग खान ने पिछले साल वादा किया था कि वह अगली बार बांग्ला में बोलेंगे। उन्होंने उद्घाटन समारोह पर कहा, "मैंने पिछले साल वादा किया था कि मैं इस बार बांग्ला में बोलूंगा..अमी बांग्ला ई कोथा बोला खूब आनंदितो। जोदी कोनो भूल होये थाके अमाके खोमे कोरबेन।"
यह केआईएफएफ का चौथा उद्घाटन समारोह है, जिसकी शोभा शाहरुख ने बढ़ाई है। शाहरुख ने बताया, "मैंने पॉल कॉक्स और अन्य लोगों से गुजारिश की कि रोसोगुल्ला, चमचम इत्यादि का जायका लिए बिना कोलकाता से मत जाइए।"

Tuesday, November 11, 2014 16:12 IST