केआरके (कमाल राशिद खान) एक बार से विवादों में हैं, और इस बार उन्होंने अपना निशाना बनाया है बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों, दीपिका सोनाक्षी और परिणीति चोपड़ा और कैटरीना कैफ को। केआरके ने इन तीनों के लिए जिन भद्दी टिप्पणियों को ट्विटर पर जारी किया है, उस पर उन्हें सोनाक्षी का करारा जवाब भी मिल गया है।
केआरके ने आज ही अपने एक के बाद एक कर के तीन-चार ट्विट कर बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर जमकर भद्दी फब्तियां कसी हैं। अपने पहले ट्वीट में केआरके ने लिखा है, "उसने लिखा है कि मुझे समझ नहीं आता कि क्यों बॉलीवुड किसी के भी किम कार्दाशियां के जैसे कूल्हें क्यों नहीं हैं। यह निराशाजनक है, क्योंकि बॉलीवुड में ऐसे कूहले किसी के नहीं हैं।
इसके बाद केआरके ने ट्वीट के लिए जवाब की मांग करते हुए पोस्ट किया है, "क्या बॉलीवुड में परिणीति के कूल्हे सबसे बड़े हैं।"
इसके बाद केआरके ने कैटरीना को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया है, "अगर आपको लगता है कि कैटरीना के कूल्हे बड़े हैं तो इस पर दोबारा ट्वीट करें।"
इसके बाद केआरके के बारी बारी से दीपिका और सोनाक्षी को लेकर भी इसी तरह से ट्वीट किया है। वहीं इसके जवाब में सोनाक्षी सिन्हा ने भी केआरके पर भड़कते हुए औरतों की इज्जद ना करने और उल्टा लटका कर चार थप्पड़ लगाने की बात लिखी है।
सोनाक्षी ने लिखा है, "कृपया इस पर प्रतिक्रिया दें अगर आपको लगता है, "कमालआरखान एक महिलाओं का निरादर करने वाले, धरती पर बोझ हैं, और उल्टा लटकाकर चार थप्पड़ खाने के योग्य हैं।"
सोनाक्षी के इस ट्वीट के बाद केआरके ने सोनाक्षी से माफ़ी मांगते हुए ट्वीट किया है, "मैं माफ़ी चाहता हूँ, सोनाक्षी जी अगर आपने इसे महिलाओं के अपमान के तौर पर लिया है तो। यह तो सिर्फ बॉलीवुड में सबसे सेक्सी महिला को ढूंढने के लिए एक सर्वे था।"
इसके बाद केआरके ने यह भी ट्वीट किया है, "सोनाक्षी जी अगर आपको लगता है कि यह सर्वे महिलाओं का अनादर है, तो आपको इस प्रतियोगिता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफ़ी चाहता हूँ।"

Thursday, November 13, 2014 17:41 IST