मॉडल-अभिनेता साहिल श्रॉफ अब टेलीविजन रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के अगामी संस्करण में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इससे अपना नाम वापस ले लिया है।
एक सूत्र के मुताबिक, साहिल चोट लगने की वजह से अपना नाम वापस लेने को मजबूर हो गए हैं। सूत्र ने कहा, "हां, उन्होंने चोटिल होने की वजह से शो से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि, उन्हें किस तरह की चोट लगी है, हमें इसका पता नहीं है।"
साहिल 'शादी के साइड इफेक्ट्स' और 'डॉन 2' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Friday, November 14, 2014 19:17 IST