बॉक्स ऑफिस पर 'चार साहिबजादे' की धूम, ​बवेजा परिवार हुआ सम्मानित

Saturday, November 15, 2014 11:56 IST
By Santa Banta News Network
गुरुनानक और उनके चार साहिबजादों पर आधारित एनिमेटिड फिल्म 'चार साहिबजादों' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना ली है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और इसने कमाई के मामले में 'हैप्पी न्यू ईयर' को भी पीछे छोड़ दिया है।

चार साहिबजादे के लिए तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब के जत्थेदार बाबा कुलवंत सिंह ने बवेजा फैमिली को तख्त साहिब पर सम्मानित किया। यह सम्मान इस एनिमेटिड 3डी फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैरी व कंवरदीप सिंह बवेजा, और फिल्म की निर्माता पम्मी बवेजा, को भी सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा बाबा कुलवंत, 'बवेजा को आशीर्वाद'। जिस खूबसूरती से फिल्म में गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे दिखाया है, वे बेहद काबिले तारीफ है।

इसके अलावा इस मौके पर वकील श्री अमनदीप सिंह मक्कड़ और श्री गुरमीत सिंह ढांडरा को जत्थेदार साहिब ने सम्मानित किया। नंदेड़ के सिख जत्थेदार साहिब, जिन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत की थी वह फिल्म से इतने प्रभावित हुए कि दोबारा फिल्म देखने गए।

फिल्म में साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह तथा साहिबजादा फतेह सिंह की शहादत को एनिमेटेड केरेक्टर्स से दिखाया गया है। साहिबजादे की शहादत की कहानी​​ की तुलना नहीं हो सकती। यह एनिमेशन फिल्म देखते हुए पल भर के लिए स्क्रीन से ध्यान नहीं हटता। फिल्म की जितनी तारीफ की जाए कम ही है।

साथ ही यह बेहद सराहनीय बात है कि इस फिल्म ने बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई है, और फिल्म का दूसरा हफ्ता भी हाउसफुल है। जिसके चलते इसके शो कई सिनेमाघरों में बढ़ा दिए गए हैं।

गुरु नानक जयंती पर रिलीज हुई फिल्म चार साहिबजादे हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में रिलीज हुई है। यह फिल्म भारत के साथ-साथ दुनियाभर में 500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित की गई है। जिसमें इसमें यूके, यूएस, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, लंदन, स्वीडन, हॉलैंड, डेनमार्क, फ्रांस, स्पेन और नार्वे जैसे शहरों में फिल्म को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रहा है। फिल्म के अबतक की छह दिनों की दुनिया भर में कुल कमाई 13 करोड़ हो चुकी है। ​
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT