सुनने में आ रहा है कि सलमान खान ने 'बिग बॉस' के अगले सीज़न को होस्ट करने से इंकार कर दिया है। खबरों के अनुसार उनके ऐसा करने का कारण हैं उनका व्यस्त कार्यक्रम, और 'बिग बॉस' के लिए उन्हें काफी समय निकालना पड़ता है जिसके चलते वह अपने दूसरे कमिटमेंट्स को उचित समय नहीं दे पाते।
हालिया दिनों में भी सलमान जहाँ एक और 'बिग बॉस 8' को होस्ट कर रहे हैं, वहीँ दूसरी और उनकी आगामी दो फिल्मों 'प्रेम रतन धन पायो' और 'बजरंगी भाई जान' की भी शूटिंग चल रही है, जिसके चलते सलमान का कार्यक्रम बेहद व्यस्त हैं।
हालाँकि इस से पहले भी 'बिग बॉस 8' को लेकर खबरें आई थी, कि सलमान 'बिग बॉस 8' के होस्ट नहीं होंगे, लेकिन शो के निर्माताओं ने सलमान को मना लिया था और इसके लिए कीमत भी दोगुनी कर दी थी। हालाँकि पहले इसका कारण शो निर्माताओं के साथ अनबन बताया जा रहा था।
लेकिन इस बार जो कारण है, वह यह कि सलमान अपने दूसरे कमिटमेंट्स को पूरा-पूरा वक्त देना चाहते हैं और इसीलिए वह इस तरह का कदम उठा रहे हैं। खबरों की माने तो इस बार सलमान ने पहले ही निर्माताओं को अगले शो के लिए होस्ट ढूंढने के लिए कह दिया है।
इस खबर में सच्चाई है, या नहीं यह तो बाद में ही पता चलेगा, क्योंकि इस मामले में शो निर्माताओं या सलमान की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Monday, November 17, 2014 15:33 IST