आमिर खान ने फिल्म 'पीके' के लिए भोजपुरी तो सीख ली है लेकिन अब वो उसी से जुड़े एक और पहलू को जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। भोजपुरी भाषा ने आमिर का मन मोह लिया है और अब वो और ज़्यादा जानने के इच्छुक हो गए हैं।
आजकल आमिर जिससे भी मिल रहे हैं वो उनसे भोजपुरी भाषा के जड़ के बारे में जानने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्हें जानना है कि भोजपुरी भाषा का मूल कहाँ है और इसका निर्माण कहाँ से हुआ है।
पूरी फिल्म में आमिर ने सिर्फ भोजपुरी में ही बात की है। फिल्म के डिजिटल पोस्टरों में वो भोजपुरी में बात करते सुनाई दिए थे। उनको अब जहाँ मौका मिलता है वो भोजपुरी में बात करना शुरू कर देते हैं। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म पीके में संजय दत्त, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

Tuesday, November 18, 2014 17:11 IST