अभिषेक कपूर अपनी अगली फिल्म में कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी को लेकर बनाना चाह रहे हैं, जिसमें उन्होंने सदाबहार अभिनेत्री रेखा को भी महत्वपूर्ण भूमिका में रखा है। अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
दरअसल इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही शुरू हो जानी थी, लेकिन शूटिंग लोकेशन कश्मीर होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया, लेकिन अब अभिषेक कपूर, आदित्य और बाकी क्रू के साथ वहां पहुंच गए हैं, और शूटिंग शुरू कर दी है।
'फितूर' की शूटिंग के बारे में जानकारी देते हुए अभिषेक कपूर ने ट्वीट किया, "हमने रोलिंग शुरू कर दी है। फितूर का पहला दिन और मेरी फिल्म के मुख्य अभिनेता आदित्य रॉय कपूर का जन्मदिन।"

Wednesday, November 19, 2014 17:32 IST