बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी' का टीजर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट 'ट्विटर' पर साझा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर तीन दिसंबर को लॉन्च होगा।
अक्षय ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "यहां बेबी सिजल है, जिसका इंतजार है। फस्र्ट लुक तीन दिसंबर को लॉन्च होगा।" अपने साहसी स्टंट के लिए मशहूर 47 वर्षीय अक्षय वीडियो में आसानी से स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इसमें अक्षय का मूंछों वाला नया रूप देखने लायक है।
हालांकि फिल्म के टीजर से फिल्म की पृष्ठभूमि के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पा रहा है। अक्षय ने संदेशों की श्रृंखला से प्रशंसकों में नीरज पांडे की फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है। अक्षय ने लिखा, "मुझे 'बेबी' फिल्म में नीरज के साथ काम करना अच्छा लगा और मैं सारे एक्शन करीब से देखना चाहता हूं।"
फिल्म में राना डग्गूबती, अनुपम खेर और डैनी डेंजोंगपा भी नजर आएंगे। फिल्म अगले साल प्रदर्शित होनी है।

Thursday, November 20, 2014 15:48 IST