
करण ने एक बयान में कहा, "शूटिंग के दौरान जबर्दस्त जोश रहा, इसलिए हमने फिल्म तय तारीख से पहले यानी 31 जुलाई को रिलीज करने का निर्णय लिया है।"
करण मल्होत्रा निर्देशित 'ब्रदर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नाडीज और जैकी श्रॉफ भी हैं। करण ने फिल्म की रिलीज के लिए 31 जुलाई का दिन तय किया।
उन्हें हालांकि, बाद में अहसास हुआ कि अक्षय कुमार ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की रिलीज के लिए पहले से यह तारीख तय की हुई है।
करण ने इस बारे में अक्षय और ग्रैजिंग गोट पिक्चर्स कंपनी के अश्विनी यर्दी से बात की और उन्होंने जुलाई की डेट करण को दे दी। करण ने कहा, "अक्षय और अश्विनी ने उदारता दिखाते हुए वह डेट हमें दे दी और हमने अपनी पिछली रिलीज डेट उन्हें दे दी।