प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ दोनों के रिश्ते इंडस्ट्री में अच्छे नहीं हैं। हालाँकि दोनों के बीच कभी कोई बहस या तकरार भी नहीं हुई लेकिन फिर भी दोनों के रिश्ते सहज नहीं हैं, और इनके बीच कोल्ड वॉर चलती आ रही है। उनकी यही कोल्ड वॉर सलमान की बहन अर्पिता की शादी में भी दिखाई दी।
दरअसल दोनों ही इस शादी में बुलाई गई थी, और दोनों वहां मौजूद भी थी, लेकिन दोनों ही ना तो एक दूसरे के सामने आई, और ना ही एक दूसरे से हाय-हेलो की।
हालाँकि दोनों के बीच की इन दूरियों के कारणों की जानकारी किसी को नहीं है, जो भी इनकी कोल्ड वॉर के बारे कहा जाता है वह सिर्फ और सिर्फ अंदाजा ही है।
दोनों के बीच के मनमुटाव का कारण एक दूसरे के साथ प्रतिस्प्रधा ही मानी जाती है, क्योंकि जिस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ ने सिर्फ एक आयटम नंबर कर खूब वाहवाही बटोरी थी, प्रियंका उसमें हीरोइन होकर भी कुछ खास नही कर पाई थी। वह फिल्म थी अग्निपथ।
वहीं इसके बाद प्रियंका ने भी आइटम नंबर के महत्त्व को समझा और शूटआउट एट वडाला में आइटम नंबर के बनने से पहले ही इसके बदले में मिलने वाली रकम को लेकर चर्चा में थी। लेकिन जब वह इसके लिए शूटिंग कर रही थी, और इस आइटम नंबर के कोरियोग्राफर अहमद खान थे, और उन्हें कैट के साथ 'बैंग बैंग' के गीतों के लिए भी काम करना था जिसके लिए उन्हें वक्त नही मिल पा रहा था, और इसी सिलसिले में कैट शूट आउट एट वडाला के सेट पर गई थी। लेकिन वह ना तो सेट के अंदर पहुंची और ना ही प्रियंका से हाय-हेलो तक की बल्कि वह सीधे अहमद की वैनिटी वैन में चली गई।
इस मामले के बाद वहां काफी बातें हुई कि आखिर दोनों बड़ी अभिनेत्रियों के बीच मामला किया है, और क्या इनके बीच वॉर है। वहीं अब अर्पिता की शादी में भी दोनों मौजूद थी, लेकिन एक दूसरे से हाय-हेलो तो दूर दोनों एक दूसरे के सामने भी नहीं आई।

Friday, November 21, 2014 17:06 IST