हर कोई सलमान के अफेयर के बारे में जानना चाहता है। वह सलमान किसके साथ डेटिंग कर रहे हैं, या किसके साथ शादी करना चाहते हैं। वहीं इसी के चलते आए दिन उनका नाम किसी ना किसी के साथ जुड़ता भी रहता है। लेकिन अब उन्होंने खुद एक लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड के नाम से दोस्तों को मिलवाया है।
अगर नई चर्चाओं पर यकीन किया जाए तो, सलमान खान ने अर्पिता की शादी में अपनी गर्लफ्रेंड को अपने दोस्तों से मिलवाया है, और वह लड़की कोई और नहीं बल्कि खुद लुलिया वेंचर हैं। वही लुलिया वेंचर जिनके नाम की सलमान के साथ कुछ दिनों पहले खूब चर्चा हुई थी।
अब सलमान ने अर्पिता की शादी में जहाँ कटरीना कैफ को कैटरीना कैफ कपूर कहकर बुलाया है, वहीं कथित तौर पर लुलिया को भी अपने परिवार वालों और दोस्तों से अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर मिलवाया है।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सलमान के साथ लुलिया काफी सहज भी है, और बांद्रा के एक 5 स्टार होटल में रह रही है, जिसका किराया खुद सलमान भर रहे हैं।

Friday, November 21, 2014 17:06 IST