'ज़िद' फिल्म के ट्रेलर में मनारा और करणवीर के साथ श्रद्धा भी है। लेकिन जब से प्रमोशन शुरू हुआ वह हर प्रोमोशन से दूर रहना पसंद कर रही थीं।
श्रद्धा ने दक्षिण की भी फिल्में कर चुकी हैं। साथ ही कुछ फिल्में उनके हाथ में है। इस वक्त उन्हें अपनी फिल्म 'जिद' के प्रमोशन पर ध्यान देना चाहिए था। पर वे दक्षिण में शूटिंग के लिए चली गईं। अब दर्शकोंं से फिल्म को मिल रहे रिस्पांस को देखकर श्रद्धा को लग रहा है कि वे भी प्रोमोशनल इवेंट में शामिल होकर उसकी हर एक्टिविटी का हिस्सा बनें।
श्रद्धा में यह बदलाव तब आया जब उन्हें पता लगा कि फिल्म के गाने हिट जा रहे हैं। और उसके साथ ट्रेलर भी पसंद किया जा रहा है। यह देखकर श्रद्धा को लगा कि उन्हें भी प्रमोशन करना चाहिए। क्योंकि फिल्म रिलीज को कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म 'ज़िद' 28 नवंबर को रिलीज होगी।

Tuesday, November 25, 2014 13:21 IST