अभिनेता-फिल्मकार प्रभुदेवा का कहना है कि वह महानायक अमिताभ बच्चन के मुरीद हैं। वह अर्से से उनके साथ काम करने का सपना संजोए हुए हैं।
प्रभुदेवा ने बताया, "मैं अमिताभ सर के साथ काम करना चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि ऐसा कब होगा। मैं हालांकि, सर से पहले मिल चुका हूं, लेकिन मैंने उन्हें इस बारे में नहीं बताया। उनके साथ काम करना मेरा सपना है। मुझे उनकी सारी फिल्में पसंद हैं और मैं अमिताभ एवं रजनीकांत सर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।"
प्रभुदेवा इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, यामी गौतम एवं मनस्वी मम्गई हैं। प्रभुदेवा के मुताबिक, इस फिल्म में अभिनेत्रियों की अहम भूमिकाएं हैं।

Monday, December 01, 2014 18:00 IST