ख़बरें थी कि करण जौहर की अगली फिल्म में ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर एक साथ काम करेंगे। अब करण जौहर ने इन खबरों की पुष्टि कर दी है।
करण जौहर ने खबर को सही बताते हुए कहा है, "मेरे द्वारा निर्देशित अगली फिल्म एक प्रेम कहानी होगी। जब मैंने फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर और अनुष्का के साथ काम किया तो मुझे उन दोनों की कैमस्ट्री का अंदाजा हुआ और अब मैं दोबारा से इस जोड़ी के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ। 'ए दिल है मुश्किल' नाम की यह फिल्म मेरे ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने के सपने को पूरा करेगा। यह उनका सबसे असामान्य और समकालीन किरदार होगा और मैं अब उनके साथ काम करने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।"
फिल्म की शूटिंग लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क जैसी खूबसूरत जगहों पर होगी। अगले साल शुरू होने वाली इस फिल्म की कहानी एक ठेठ प्रेम त्रिकोणीय कहानी नहीं होगी।

Monday, December 01, 2014 18:00 IST