मनोज बाजपेयी काफी गंभीर भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं और अगर वह कॉमेडी भी करते हैं उसका भी उनका अंदाज बेहद गंभीर ही होता है। लेकिन अब मनोज बाजपेयी अपनी अब तक की छवि से बिलकुल अलग एक गे का किरदार निभाएंगे।
मनोज ने भी हंसल मेहता की इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर चल रही तरह-तरह की बातों को दरकिनार करते हुए यह साफ कर दिया है कि वह वास्तव में उनकी अगली फिल्म में एक गे का किरदार निभा रहे हैं।
मनोज कहते हैं, "हाँ यह किरदार एक 60 वर्षीय प्रोफेसर का है। हम इसकी शूटिंग जनवरी में शुरू करेंगे और इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं।"
समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 'शाहिद' का निर्देशन कर चुके हंसल मेहता की यह अगली फिल्म अलीगढ़ विश्वविद्यालय से निलंबित एक ऐसे प्रोफेसर की कहानी है जो एक रिक्शा चालक के साथ आम सहमति से सेक्स करते हुए स्पाई कैमरे में कैद हुआ था। सबसे बड़ी बात कि उसके अगले दिन ही वह सेवानिवृत होने वाला था।

Friday, December 05, 2014 17:11 IST