बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्मों में अपना स्टाइल खुद तय करना पसंद करती है। सोनाक्षी की फिल्म एक्शन जैक्सन आज पर्दर्शित हो रही है। इस फिल्म में सोनाक्षी ने अपना स्टाइल खुद तय किया है।
सोनाक्षी का कहना है कि कि उन्हें ऐसा करके अच्छा लगा। सोनाक्षी ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले बतौर कास्टयूम डिजाइनर काम किया था। सोनाक्षी ने कहा मैं स्टाइलिस्ट की सेवा लेती हूॅं लेकिन मुझे अपना स्टाइल स्वयं तय करना पसंद है। इसलिए मैंने फिल्म एक्शन जैक्सन के एक गाने में अपनी जैकेट, जूते और धूप के चश्मे खुद तय किए हैं।

Friday, December 05, 2014 17:11 IST