फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में एक साथ काम रहे अनुष्का और रणबीर कपूर अब कश्मीर बाढ़ पीड़ितों और जरूरत मंदों के लिए फ़िल्मी कॉस्ट्यूम्स की नीलामी करेंगे। और इनसे हुई कमाई को जरूरत मंदों के लिए प्रयोग किया जाएगा।
इस चैरिटी नीलामी को ईबे इंडिया और इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (इइएमए) एक साथ मिलकर कर रहे हैं।इसके लिए जहाँ रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' के कश्मीरी फेरान की बोली लगाईं जाएगी वहीं अनुष्का की 'जब तक है जान' की लेदर जैकेट भी नीलम होगी।
यह चैरिटी नीलामी गुरुवार से शुरू होने के बाद 13 दिसंबर तक चलेगी। रणबीर ने इस मौके पर कहा, "मैं आसाम और कश्मीर के लिए ईबे और इइएमए द्वारा की जा रही चैरिटी नीलामी में योगदान करने में समर्थ होकर अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मैं लोगों को भी ऐसे आदर्श कार्यों और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूंगा।"
साथ ही अनुष्का भी इस कार्य में अपनी भागीदारी के लिए अपने आप को धन्य समझती हैं। अनुष्का का कहना है, "मैं अपने सभी फैंस से कहना चाहूंगी कि वे इस नीलामी में भागीदारी ले और उन लोगों के लिए फंड जुटाने में सहायता करें।

Friday, December 05, 2014 17:11 IST