अमिताभ बच्चन ने 'पा' फिल्म के पांच साल पूरे होने पर फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की को शुक्रिया कहा है। 'पा' 4 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन बिग बी के पापा बने थे।
अमिताभ ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा, "पांच साल पहले आज ही के दिन 'पा' रिलीज हुई थी। इस नए सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने के लिए आपका शुक्रिया बाल्की। अब 'शमिताभ' आ रही है।"
गौरतलब है कि बिग बी और आर बाल्की 'शमिताभ' में एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता धनुष और कमल हासन की बेटी अक्षरा भी हैं। यह फिल्म छह फरवरी, 2015 को रिलीज होगी।

Saturday, December 06, 2014 14:15 IST