आमिर खान अभिनीत 'पीके' की टीम ने फिल्म के टिकट की कीमत न बढ़ाने का फैसला लिया है। फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी।
'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "टीम को लगता है कि यह एक वैश्विक फिल्म है और यह हर किसी को देखने के लिए मिलनी चाहिए।"
आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि किसी बड़ी फिल्म की रिलीज के वक्त टिकट की कीमत बढ़ा दी जाती है। राजकुमार हिरानी निर्देशित 'पीके' विधू विनोद चोपड़ा ने बनाई है, जिसमें अनुष्का शर्मा भी हैं।

Thursday, December 18, 2014 14:20 IST