हालाँकि बिग बॉस और सलमान खान दोनों को एक साथ सुनने की आदत सी हो चुकी है, क्योंकि इस शो की कई कड़ियों को सलमान खान ने ही होस्ट किया है। लेकिन अगर नई खबरों पर भरोसा किया जाए तो 'बिग बॉस 8' को अब अपना नया होस्ट मिल गया है और वह कोई नही बल्कि फरहा खान होंगी।
खबरों की अनुसार 'बिग बॉस' निर्माताओं ने शो की तारीख 4 जनवरी 2015 से बढाकर एक महीना और आगे खिसका दी है यानी दर्शकों को एक महीना और बिग बॉस का मनोरंजन मिलेगा।।
लेकिन सलमान ने एक होस्ट के तौर पर शो को सिर्फ नियत तारीख तक करने का ही कॉन्ट्रैक्ट लिया था जो की तय समय पर खत्म हो जाएगा और इसके बाद उनकी जगह शो की प्रशंसक फरहा खान ले लेंगी।

Thursday, December 18, 2014 14:20 IST