इन दिनों फिल्म 'डॉली की डोली' में सोनम कपूर शादी के लिबास में चोरनी बनी नजर आ रहे हैं। लेकिन यह किरदार सोनम कपूर के लिए नहीं बल्कि सोनाक्षी सिन्हा के लिए था और इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि अरबाज खान ने की है।
अरबाज खान ने एक समूह साक्षात्कार में कहा, "सोनम कपूर को लेने से पहले फिल्म 'डॉली की डोली' के लिए सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया था। हमारे पास कई नाम थे और हम अभिनेत्रियों की उपलब्धता के आधार पर चुनाव करना चाहते थे। इसके लिए हमने स्क्रिप्टिंग के समय ही सोनाक्षी सिन्हा के बारे में भी सोचा था। हम इस किरदार के लिए युवा अभिनेत्री को ही लेना चाहते थे।"

Monday, December 22, 2014 14:28 IST