नए निर्देशकों की नयी सोच से उपजे सिनेमा ने जिस तरह दर्शकों को प्रभावित किया वह काबिले गौर है। अगर यह कहें तो गलत नहीं होगा कि दर्शकों के अलावा इस नई खेप ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह अपना कब्ज़ा जमाया उससे पूरा बॉलीवुड उनके टैलेंट का कद्रदान हो चुका है।
'मैरी कॉम' के निर्देशक ओमंग कुमार की बात करें तो संजय लीला भंसाली निर्देशित 'सांवरिया' और 'ब्लैक' जैसी आर्ट फिल्मों में आर्ट डाइरेक्टर की भूमिका निभा चुके ओमंग ने जब पांच बार महिला विश्व बॉक्सिंग के साथ ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकी मुक्केबाज़ 'मैरी कॉम' पर एक कमर्शियल फिल्म बनाई तो सारे बॉलीवुड में उन्हीं की चर्चा होने लगी।
अपनी इस शानदार सफलता पर ओमंग कहते हैं, "'मैरी कॉम' स्पोर्ट्स पर आधारित थी जिसमें एक तरफ मैरी कॉम का किरदार निभाकर प्रियंका चोपडा ने सबका दिल जीत लिया वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के ज़रिये कई मिथ टूटे।
जब 'मैरी कॉम' रिलीज़ हुई थी तो उसे देखकर सभी अपने आपसे यही पूछ रहे थे कि हमनें इसके बारे में क्यों नहीं सोचा? मैं समझता हूं एक फ्रेश दिमाग ही कुछ खास कर सकता है और बॉलीवुड को एक नया मोड देने में मददगार साबित हो सकता है। आखिरकार यह शो बिज़नेस है और मुझे बॉक्स ऑफिस पर बेस्ट देना है।"

Thursday, December 25, 2014 15:15 IST