नवोदित एक्टर मोहित मारवाह अपने एक्टिंग करियर को गंभीरता से लेते हुए अपनी आगमी फिल्म से ज्यादा से ज्यादा अपना असर दिखाने को तैयार है।
फ़िलहाल वे बड़े ध्यान से स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे है और साथ ही सुपर फिट बॉडी के लिए ट्रेनिंग ले रहे है। मोहित अपनी फिटनेस ट्रेनिंग बॉलीवुड के जानेमाने फिटनेस एक्सपर्ट प्रशांत सावंत से ले रहे है। प्रशांत सावंत इस से पहले शाहरुख़ खान और अजय देवगन और कई सेलेब्स की बॉडी बनाने में बड़ा योगदान रहा है।
फग्ली फिल्म से अपने लुक से प्रभावित करनेवाले मोहित मारवाह ने हालही में रोहित बाल के चैरिटी फैशन शो दिल्ली में रैंप वॉक किया इस दौरान वे काफी एलिगेंट और हॉट नजर आये तथा उन्हें काफी सरहाया गया।

Thursday, December 25, 2014 15:15 IST