भले ही इमरान खान 'जाने तु या जाने ना' के बाद से अभी तक अपने फ़िल्मी करियर में कोई बड़ा-धमाका ना कर पाए हो और आज बॉलीवुड में युवा कलाकारों की भरमार हो लेकिन बावजूद इसके अगर मुंबई के युवाओं के पसंदीदा अभिनेता की बात की जाए तो वह और कोई नहीं बल्कि इमरान खान हैं।
हाल ही में इमरान खान को मुंबई के एक कॉलेज फेस्टिवल में इमरान खान को बुलाया गया था। जहाँ उनके प्रति काफी क्रेज युवाओं में देखने को मिला। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही एक नहीं कई बार कॉलेजों में इवेंट्स में बुलाया जा चुका है।
हाल ही में भी उन्हें दक्षिणी मुंबई के एक कॉलेज में देखा गया, जहाँ उन्हें इवेंट्स में जज बनने के लिए बुलाया गया था।

Thursday, December 25, 2014 15:15 IST