नई खबरों के अनुसार आजकल छोटे पर्दे के अभिनेता गौतम रोड़े और अभिनेत्री जेनिफर विंगेट डेटिंग पर हैं। जहाँ एक और जेनिफर और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में अपने तलाक की घोषणा की है। वहीं दूसरी और करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में है।
लेकिन अब जेनिफर और गौतम रोड़े के अफेयर की खबरों ने सारी चर्चाओं का रुख उन्ही की तरफ मोड़ दिया है।
गौतम के टीवी शो 'महाकुम्भ' से जुड़े एक सूत्र का कहना है, "उन्होंने साथ में सरस्वतीचन्द्र' में एक जोड़े की भूमिका निभाई थी। इसी शो के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई। वहीं जब हाल ही में गौतम ने उन्हें अपने एक शो के लॉन्च के मौके पर बुलाया तो वह उनकी लुक और कार्य की तारीफें किया बिना नहीं रह सकी।"
वहीं मुश्किल से सिर्फ तीन हफ्ते पहले ही करण ने आधिकारिक तौर पर जेनिफर से अपने तलाक की घोषणा की है। इसके अलावा वह बिपाशा बासु के साथ अपने अफेयर की खबरों पर बातों को गोल-मोल कर गए।
एक और सूत्र के अनुसार, "जेनिफर जब 'महाकुम्भ' के पहले एपिसोड के बाद जब पार्टी में गई तो वह और गौतम एक दूसरे के काफी करीब नजर आए। साथ ही दोनों एक दूसरे के साथ काफी सहज भी नजर आ रहे थे।"
हालाँकि गौतम ने इन खबरों को यह कहकर झुठला दिया है कि यह सच नहीं है और हम दोनों सिर्फ दोस्त हैं और इसके बारे जो जाना जा सकता है वह बस इतना ही है।"
जो मैंने अब तक सुनी है यह उनमें सबसे बेहूदा बात है। मैंने जो 'महाकुम्भ' की पार्टी अटेंड की उसके लिए मैं सीरियल के निर्माता अरविन्द बब्बल का शुक्रिया करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे बुलाया।"

Tuesday, December 30, 2014 16:07 IST