लगता है अनुष्का शर्मा और विराट एक दूसरे के लिए कुछ ज्यादा ही क्रेजी हैं। दोनों को हर समय साथ-साथ रहना अच्छा लगता है। तभी तो आजकल दोनों के प्रोफेशन से जुडी खबरें कम और एक दूसरे के साथ दिखने की खबरें ज्यादा आ रही हैं।
हाल ही में जहाँ दोनों पहले लिफ्ट से हाथ में हाथ डालकर निकलते हुए नजर आए वहीं हालिया टेस्ट मैच में भी अनुष्का विराट को चीयरअप करती दिखी। वहीं एक बार फिर से दोनों को सिडनी के डार्लिंग हार्बर में साथ देखा गया।
इस मौके पर अनुष्का और विराट के काफी सारे प्रशंसक भी वहां मौजूद थे जो ना सिर्फ उनकी एक झलक अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे बल्कि उनसे बात भी करना चाहते थे।
अनुष्का काफी खुश और चुलबुले अंदाज में दिख रही थी।

Sunday, January 04, 2015 13:06 IST