सुपरस्टार सलमान खान ने टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' की नई सीरीज 'बिग बॉस हल्ला बोल' की मेजबान फराह खान की मेजबानी की 'वेल डन' कहकर तारीफ की है।
'बिग बॉस 8' की अंतिम कड़ी शनिवार को प्रसारित हुई थी और इसके साथ ही 'बिग बॉस हल्ला बोल' की शुरुआत हो गई।
'बिग बॉस हल्ला बोल' में शो के पिछले संस्करणों से पांच प्रतिभागी आठवें संस्करण के पांच चैंपियन को टक्कर देते नजर आ रहे हैं। सलमान ने ट्विटर पर फराह की मेजबानी की तारीफ में लिखा, "बहुत खूब फराह। अच्छा काम किया।"
व्यस्तताओं की वजह से 'बिग बॉस' को अलविदा कहने वाले सलमान का कहना है कि शो और इसके प्रतिभागियों पर उनकी नजर रहेगी।
सलमान ने ट्विटर पर करीब से खींची अपने टेलीविजन की एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में 'बिग बॉस' के बाकी बचे प्रतिभागी नजर आए। सलमान ने फोटो पोस्ट की और उसकी बगल में लिखा, "भाग्य आपका साथ दे दोस्तों। जैसा कि मैंने कहा था कि मैं आपको टेलीविजन पर देखूंगा।"

Tuesday, January 06, 2015 17:41 IST