बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री और कमल हसन की पुत्री अक्षरा हासन फिल्मों का निर्देशन भी करना चाहती है। अक्षरा फिल्म शमिताभ से बॉलीवुड में पर्दापण करने जा रही है।
अक्षरा ने करीब चार साल पहले राहुल ढ़ोलकिया की एक फिल्म सहायक निर्देशक के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की थी।अक्षरा ने कहा, "फिल्म में अभिनय करने से पहले मै सहायक निर्देशक रह चुकी हूॅं मैंने कभी भी अभिनय करने के लिए नहीं सोचा। यह सब नैचुरली हुआ है। फिल्म निर्देशित करने की मेरी हमेशा से ख्वाहिश रही है।"
अक्षरा ने शमिताभ में महानायक अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष के साथ काम किया है। अक्षरा ने कहा, "मैं बिग बी और धनुष के साथ काम करने को लेकर काफी नर्वस हो गई थी। मुझे डर लग रहा था कि पता नहीं मैं उनके सामने कैसे परफार्म कर पाऊंगी लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे इनका काफी मदद मिली।"

Friday, January 09, 2015 18:13 IST