अभिनेता ऋतिक रोशन शनिवार को 41 साल के हो गए। ऋतिक के जन्मदिन पर हिंदी सिनेमा बिरादरी, उनके दोस्त एवं प्रशंसकों ने उनकी खुशी तथा अच्छे स्वास्थ और हमेशा आकर्षक दिखते रहने की कामना की।
वर्ष 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता ऋतिक ने अपने प्रसंशकों को अलग-अलग स्वाद और भूमिका वाली फिल्मों का तोहफा दिया।
उन्होंने 'मिशन कश्मीर', 'लक्ष्य', 'जोधा अकबर', 'कोई मिल गया', 'क्रिश', 'गुजारिश', 'अग्निपथ' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा', 'बैंग बैंग' जैसी सफल फिल्में दी है।
उनकी फिल्म 'बैंग-बैंग' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया। भारत में इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ऋतिक को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हैं। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, "जन्मदिन की बधाई हो मित्र। ऐसे ही चमकते रहो।"
शाहिद कपूर ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो ऋतिक, आशा करता हूं कि यह पूरा साल आपके लिए खूबसूरत और खुशियों भरा हो।" सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, "जन्म दिन की बधाइयां ऋतिक। आप इसी तरह खुश और स्वस्थ रहें और आकर्षक दिखते रहें।"

Saturday, January 10, 2015 18:40 IST