फिल्म 'हेरा फेरी' और इसके सीक्वल 'फिर हेरा फेरी' की सफलता के बाद अब अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम को लेकर 'हेरा फेरी 3′ बनने जा रही है।
अभिषेक का कहना है कि 'हेरा फेरी' हिंदी सिनेजगत में एक नई किस्म की कॉमेडी लेकर आई थी। अभिषेक ने यहां 'हेरा फेरी 3'की आधिकारिक घोषणा के दौरान संवाददाताओं को बताया, `मुझे लगता है कि 'हेरा फेरा' हिंदी सिनेमा के लिए एक नई कॉमेडी थी। उसके बाद नीरज वोरा ने 'हेरा फेरी 2' बनाई, जो और भी मजेदार थी।"
अभिषेक की नजर में इस फिल्म का हिस्सा होना गर्व की बात है। 'हेरा फेरी 3′ में अभिषेक और जॉन के अलावा सुनील शेट्टी व परेश रावल भी होंगे। फिल्म फिरोज नाडियाडवाला बनाएंगे।

Wednesday, January 14, 2015 11:33 IST