बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार संजय लीला भंसाली वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा को लेकर चिनाब गांधी बनाने जा रहे है। संजय लीला भंसाली काफी समय से फिल्म चिनाब गांधी बनाना चाहते थे। भंसाली फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और राजीव खंडेलवाल को लीड रोल्स में लेना चाहते थे लेकिन बाकी फिल्मों को पहले करने के चक्कर में यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
चर्चा है कि फिल्म में लीड जोड़ी के तौर पर वरुण धवन और परिणीती चोपड़ा से संपर्क किया गया है। फिल्म की प्रोडयूसर स्मिता ठाकरे इस फिल्म को जल्द शुरु करने के बारे में सोच रही हैं। स्मिता को लगता है कि वरुण और परिणीती ने बीते कुछ समय में शानदार अभिनय किया है इसलिए वो दोनों को लेना चाहती हैं। स्मिता ठाकरे ने कहा कि चिनाब गांधी पूरी तरह से अभिनय पर आधारित है।
मुझे लगता है कि वरुण धवन और परिणीती चोपड़ा इसके लिए बेहतरीन हैं। मैं इस फिल्म में सिर्फ इन दोनों को देखती हॅूं। उन्होंने कहा कि मैं इस साल अपने नए बैनर के तहत 6-7 फिल्में प्रोडयूस करने के बारे में सोच रही हॅूं जिसमें चिनाब गांधी भी शमिल है। वरुण धवन ने कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई है और वो इसे साइन करने पर विचार कर रहे हैं जबकि परिणीती की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

Friday, January 16, 2015 20:04 IST