बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म में पहलवान का किरदार निभाते नजर आ सकते है। आमिर की फिल्म 'पीके' अभी हाल ही मे प्रदर्शित हुई है। पीके की सफलता के बाद आमिर इन दिनों छुट्टियों पर है।
उन्होंने कोई फिल्म साइन नही की है। चर्चा है कि छुट्टी के बाद वह नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म दंगल में जुट सकते हैं। अभी फिल्म से जुड़ी सभी बातें अटकलें ही हैं क्योंकि खुद आमिर ने प्रोजेक्ट की सार्वजनिक घोषणा नहीं की है।
आमिर फिल्म 'पीके' की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। चर्चा है कि दंगल में आमिर एक पहलवान की भूमिका में होंगे। इसमें दो किरदार उनकी बेटियों की भी होगी। खास बात ये भी बताई जा रही है कि ये लड़कियां भी पहलवान होंगी। अपने रोल की तैयारी में आमिर काफी समय से लगे थे। आमिर नियमित रुप से वर्कआउट कर रहे है।

Monday, January 19, 2015 10:35 IST