टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस हल्ला बोल' से रविवार को बेदखल हुई अभिनेत्री सना खान का कहना है कि वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूर्व प्रतिभागी एजाज खान जैसा बर्ताव नहीं कर सकती थीं।
सना 'बिग बॉस' हाउस में बतौर 'चैलेंजर' गई थीं, लेकिन वहां महज दो सप्ताह ही टिक पाईं। वह शो से बेदखल किए जाने के क्रम में राहुल महाजन और संभावना सेठ के साथ नामांकित की गई थीं।
सना ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "'बिग बॉस' हाउस को शोर मचाने और भौंकने वालों की जरूरत है, इसलिए मुझ जैसी इंसान अंदर कोई छाप छोड़ने में समर्थ नहीं थी।"
सना ने कहा, "वहां हर कोई नजरों में आने के लिए झगड़ना व हंगामा करना चाहता है। मैं एजाज खान की तरह नहीं बन सकती, जो शो में देर तक टिके रहने के लिए अपने उग्र बर्ताव से लोगों का मनोरंजन करते हैं। उनका मुझसे कोई मुकाबला नहीं है। मेरा व्यक्तित्व और काम करने का तरीका उनसे बिल्कुल अलग है।

Monday, January 19, 2015 17:27 IST