'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'तलाश' और 'कहानी' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके नवाजुद्दीन अब इंटरनेशनल लेवल की और रुख कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक नवाज को हॉलीवुड एक्ट्रैस निकोल किडमैन के अपोजिट एक इंटरनेशनल फिल्म में कास्ट किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन गार्थ डेविस कर रहे है। डेविस ने इससे पहले गोल्डन ग्लोब विनिंग मिनी सीरीज 'टॉप ऑफ द लैक' का सह-निर्देशन जेन कम्पियन के साथ किया था।
हालांकि कहा जा रहा है कि नवाज ने अभी फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है लेकिन वह जल्द ही इस प्रोजेक्ट को साइन कर सकते हैं। फिलहाल वह राजस्थान में सलमान के साथ 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कर रहे हैं।

Wednesday, January 21, 2015 10:12 IST