फिल्म 'धूम' में अभिनेत्री एषा देओल के साथ काम कर चुके अभिनेता जॉन अब्राहम व अभिषेक बच्चन ने उन्हें उनके पहले टेलीविजन शो 'एमटीवी रोडीज एक्स2' के लिए शुभकामनाएं दी है। एषा इस शो के निर्णायक मंडल में शामिल हैं।
अभिषेक ने एक बयान में कहा, "मैं उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं।" अपने कड़क बर्ताव के लिए लोकप्रिय रघु व राघव बंधु इस बार एमटीवी के इस मशहूर शो में निर्णायक नहीं होंगे। उनकी जगह एषा, टेलीविजन अभिनेता करण कुंद्रा, मुक्केबाज विजेंदर सिंह और अभिनेता व पूर्व रोडीज रणविजय सिंह होंगे।
जॉन अब्राहम का कहना है कि 'एमटीवी रोडीज एक्स2' में यूं तो चार गैंग हैं, लेकिन इस बार वह सिर्फ एषा के साथ हैं। जॉन ने कहा, "वह मेरी अच्छी दोस्त और सभी अभिनेत्रियों में सबसे दमदार हैं। वह सहृदयी महिला हैं और उनमें एक आदमी जैसा साहस है। एषा, मैं यकीनन तुम्हारे साथ हूं। मेरी नाक मत कटवाना।"

Wednesday, January 21, 2015 10:12 IST