बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव का कहना है कि वह बेसब्री से अभिनेता रणवीर सिंह के साथ काम करने का इंतजार कर रही हैं, क्योंकि वह उन्हें दिग्गज अभिनेता-गायक किशोर कुमार की याद दिलाते हैं। अमृता एक कार्यक्रम में मौजूद थीं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह भविष्य में रुपहले पर्दे पर किसके साथ काम करना चाहती हैं।
जवाब में उन्होंने कहा, "मैंने शाहरुख खान (मैं हूं ना) से लेकर अमिताभ बच्चन (सत्याग्रह) तक के साथ काम किया है। मैं बहुत खुशकिस्मत रही हूं। लेकिन शायद मैं रणवीर सिंह के साथ फिल्म करना चाहूं। वह मुझे किशोर कुमार की याद दिलाते हैं और मैं किशोर कुमार की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।"
अमृता ने कहा, "अगर मुझे उनके (रणवीर) के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो मेरे खयाल से यह बहुत दिलचस्प होगा।" अमृता फिलहाल प्रकाश झा की अगली फिल्म में व्यस्त हैं। इसका नाम फिलहाल तय नहीं है।

Wednesday, January 21, 2015 14:17 IST