बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें गंभीरतापूर्वक काम करना पसंद नही है। अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' हाल ही में प्रदर्शित हुई है। फिल्म को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है।फिल्म बेबी संजीदा विषय पर बनी फिल्म है।
अक्षय का कहना है कि वह काम के दौरान हंसी, मजाक पसंद करते हैं। अक्षय ने कहा, मुझे गंभीरतापूर्वक काम करना पसंद नहीं। बिना जोक के कोई काम नहीं होता। इंटेंस दृश्य करने के बाद भावनात्मक रुप से बह जाता हूॅं तो हंसना जरु री है। मुझे सेट पर सबकी टांग खीचना पसंद हैं लेकिन अच्छे लहजे में। सबकी बीवियां चाहती हैं कि राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। मेरी बीवी भी चाहती है लेकिन मुझे नहीं पता कब मिलेगा। मैं इतना जानता हूॅं आज के समय में अभिनेता बनना आसान नहीं है।
आपके पास लुक्स, एब्स, कॉमेडी की क्षमता-एक्शन सब हो तभी दर्शक आपको पसंद करते हैं। अक्षय ने कहा, वैसे तो मुङो कभी डर नहीं लगता, बस फिल्म रिलीज हो तो शुक्र वार, शनिवार, रविवार को डरता हॅूं और सोमवार से फिर काम पर लग जाता। मुझे किसी भी फिल्म से परहेज नहीं है1बिना सिर-पैर की कहानी में काम करना भी मजेदार लगता है।

Friday, January 30, 2015 12:42 IST