फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के प्रशंसकों के पास उनके द्वारा बनाये गये एक ऑटोग्राफ रेखाचित्र जीतने का सुनहरा मौका है। श्रीलंका की 29 वर्षीय सुंदरी की आने वाली 'रॉय' फिल्म में दोहरी भूमिका है जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे।
जैकलीन ने ट्वीटर पर घोषणा की है, "मेरे प्यारे प्रशंसकों, मैं आपके लिए एक रेखाचित्र तैयार बना रही हूं। अगर आप यह रेखाचित्र पाना चाहते हैं तो आप मेरे फेसबुक पेज पर आएं।"
मॉडल से अभिनेत्री बनी जैकलीन ने सुजॉय घोष की 'अलादीन' फिल्म से हिन्दी सिनेमा जगत में पर्दापण किया था। इसके बाद उन्होंने 'मर्डर 2', 'हाउसफूल 2', 'रेस 2' और हाल ही में 'किक' फिल्मों में काम किया है। जैकलीन की आने वाली फिल्म 'रॉय' 13 फरवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

Friday, January 30, 2015 13:14 IST