बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपनी आने वाली फिल्म बदलापुर के लिये अपना संवाद खुद से तैयार किया। बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म बदलापुर प्रदर्शित होने जा रही है।
फिल्म में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अहम भूमिका निभायी है। बताया जाता है कि 'बदलापुर' के लिए नवाजुद्दीन सिद्दिकी को कोई डायलॉग नहीं दिए गए थे और उनसे कहा गया कि सीन के हिसाब से जो उनके दिमाग में आए वो बोलते चले जाएं।
शूटिंग के दौरान श्रीराम राघवन को लगा कि नवाजुद्दीन को जो संवाद दिए जा रहे हैं उन्हें बोलते समय वो उन संवादों के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। राघवन ने कहा, "पहले से तैयार संवादों के साथ नवाजुद्दीन का वो अंदाज सामने नहीं आ पा रहा था जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
तब हमने उन्हें डायलॉग देने बंद कर दिए। हम उन्हें सिर्फ सीन समझा देते और सारे डायलॉग फिर वो खुद से बोलते थे। उनकी ये ट्रिक काम कर गई और फिर नवाजुद्दीन के किरदार में जो क्रूरता आनी चाहिए थी वो आ गई।" उल्लेखनीय है कि बदलापुर में वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, यामी गौतम, हुमा कुरैशी, दिव्या दत्ता ने मुख्य भूमिका निभायी है। यह फिल्म 20 फरवरी को प्रदर्शित होगी।

Friday, January 30, 2015 13:14 IST