वैसे तो अपने बारे में भला-बुरा सुनना किसी को भी अच्छा नहीं लगता लेकिन इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक दूसरें को जमकर गालियां निकाल रहे हैं। लेकिन यहाँ कोई किसी का बुरा मानने के बजाय उनकी गालियों पर जमकर ठहाके लगा रहे हैं।
क़रण जौहर द्वारा होस्ट किये गए इस शो 'एआईब नॉकआउट' में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गजों ने शिरकत की। वहीं रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर भी शो में ख़ास मेहमान थे और इस मौके पर रणवीर-अर्जुन समेत करण जौहर पर भी जमकर जोक्स सुनाए गए।
कुछ ऐसे ही जोक्स जिन्होंने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया।
रणवीर सिंह पर बोले गए जोक्स
भारत के एक मात्र ऐसे युवा जिसे विराट कोहली के हर एक शतक पर दुःख होता है कैसा महसूस होता है?
रणवीर सिंह ने इंडस्ट्री में चार साल पूरे कर लिए हैं एक साल एक्टिंग में और तीन साल अनुष्का शर्मा पर।
अर्जुन कपूर पर बोले गए जोक्स
आपने इतनी तेजी से अपना वजन घटाया है जितनी तेजी से दीपिका पादुकोण ने अपने डेटिंग स्टैण्डर्ड को भी नहीं गिराया होगा।
वह 12वीं में फेल हो गया और इसके बाद उसने बड़ी तेजी से अपना वजन घटाया। यानी कि वह रिवर्स में स्मृति ईरानी है।
करण जौहर पर बोले गए जोक्स
आप अनुराग कश्यप से नफरत किया करते थे और अब आप उनसे प्यार करते हैं। आप कल्कि के बिलकुल उलटे हैं। आपने मेरा रिव्यू के बदले में दिए गए पैसों के लिए मजाक बनाया। आपको मुझे पैसे नहीं देने पड़ते अगर आपने f*****g स्क्रिप्टराइटर को पैसे दिए होते।
सिर्फ एक ही कारण कि आप अलमीरा से बाहर आ गए होते अगर आपने सुना होता कि जया बच्चन बाहर थाली लेकर इन्तजार कर रही है।

Friday, January 30, 2015 13:14 IST