सिनेमा में बिपाशा को एक दशक पूरा हो गया है, इसके बावजूद वह अब भी व्यस्त हैं। वह अपने करियर को कैसे देखती हैं?
बिपाशा ने आईएएनएस को बताया, "मैं 60 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं और पिछले छह साल में मैंने एक वक्त में एक ही फिल्म की है। मैं अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाना पसंद करूंगी..वही मेरी प्राथमिकता है।"
उन्होंने कहा, "मैं एक मेहनत वाले पेशे में हूं, लेकिन काम बाद में है। मैंने शुरुआत से ही फिल्म करते समय कभी कुछ तय नहीं किया।"
बिपाशा हाल में 'अलोन' फिल्म में नजर आईं, जो 16 जनवरी को रिलीज हुई थी।

Monday, February 02, 2015 15:59 IST