बालीवुड की हॉट अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नाडीस का कहना है कि उन्हें मर्डर 2 जैसी बोल्ड करने का कोई मलाल नहीं है। वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म अलादीन से बॉलीवुड में पर्दापण करने वाली जैकलीन फर्नाडीस ने बोल्ड फिल्म 'मर्डर 2' में काम किया है।
जैकलीन का कहना है कि उन्हें इस तरह की बोल्ड फिल्म करने का कोई मलाल नहीं है। जैकलीन ने कहा, 'मर्डर 2' मेरी पहली हिट फिल्म थी। मुझे इस फिल्म के जरिए मोहित सूरी के साथ काम करने का अनुभव मिला। इसने मेरे लिए कई दरवाजे खोले हैं। इस तरह की फिल्म में काम करना मेरे लिए जोखिम भरा था लेकिन जोखिम उठाने में एक अलग ही मजा है।
जैकलीन ने कहा, एक कलाकार के तौर पर हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं होता। लोग आपके अभिनय को याद रखते हैं। क्योंकि आपकी फिल्म के सफल और असफल होने पर नहीं बल्कि आपके अभिनय के आधार पर ही आपको सफलता मिलती है। मैं किसी सीमा में बंधकर नही रहना चाहती। मैं अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूॅं।

Monday, February 02, 2015 15:59 IST