बॉलीवुड के नवोदित निर्देशक विक्रमजीत सिंह का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म रॉय में रणबीर कपूर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। विक्रमजीत सिंह फिल्म रॉय से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे है।
बताया जाता है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर पहले सिर्फ अतिथि की भूमिका में थे इसीलिए इसे रणबीर की फिल्म माना ही नहीं जा रहा था। विक्रमजीत सिंह की ये पहली फिल्म है और रणबीर उनके पुराने दोस्त हैं इसलिए उन्होंने फिल्म की।
विक्रमजीत सिंह ने कहा, फिल्म रॉय में रणबीर की भूमिका 55 मिनट की है और बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे बहुत दुख होता था जब कहा जाता कि मेरी फिल्म टल गई है या अब बनने नहीं वाली लेकिन सभी डेटस मैच होने के बाद हमने शूटिंग पूरी की और अब फैसला दर्शक ही लेंगे।
रणबीर का रोल फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि रॉय में रणबीर कपूर के अलावा अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नाडीस की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म में जैकलीन दोहरी भूमिका निभा रही हैं। रॉय 13 फरवरी को प्रदर्शित होगी।

Monday, February 02, 2015 15:59 IST